Thursday, March 6, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Mohammed Shami के रोजा न रखने पर भड़के मौलाना रजवी, बोले-'शमी ने...

Mohammed Shami के रोजा न रखने पर भड़के मौलाना रजवी, बोले-‘शमी ने रोजा न रखकर गुनाह किया है, शरीयत की नजर में वो मुजरिम’

Mohammed Shami Roza Controversy: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उन्हें गुनहगार बताया, उनकी इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शमी को जूस पीते देख मौलाना ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति के लिए रोजा अनिवार्य है और इसे न रखना शरीयत के अनुसार गुनाह है।

Mohammed Shami Roza Controversy: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शमी को गुनहगार बताया है. उन्होंने कहा है कि शमी ने जानबूझकर रोजा नहीं रखा, जो कि गुनाह है. शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं. मौलान की इस टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है.

शमी को लेकर मौलाना ने कही ये बात

दरअसल दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी ग्राउंड पर जूस/ एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे. जो कि बरेली के मौलानाओं को नागवार गुजरा. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान जारी करते हुए कहा, “.अनिवार्य कर्तव्यों में से एक रोजा (उपवास) है. अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता है, तो वह बड़ा अपराधी है. भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया. लोग उन्हें देख रहे थे. अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं. ऐसी हालत में उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पी लिया. इससे लोगों में गलत संदेश जाता है. रोजा न रखकर उन्होंने गुनाह किया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं. उन्हें खुदा को जवाब देना होगा.”

शमी ने सेमीफाइनल में की थी शानदार गेंदबाजी

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इसी मैच के दौरान शमी का एनर्जी ड्रिंक पीते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिस पर मौलाना भड़क गए. उन्होंने रोजा न रखने को गुनाह बताया, और शमी को नसीहत भी दे डाली. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शमी के इस फोटो पर कॉमेंट किया कि शमी ने रोजा न रखकर कुछ गलत नहीं किया. एक यूजर ने लिखा-‘देश हमेशा धर्म से बड़ा होता है.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments