मथुरा के बरसाना में लड्डू मार होली के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.इतनी संख्या में एक साथ श्रद्धालुओं के पहुंचने से भगदड़ जैसी उत्पन्न हो गई.इस बीच मंदिर के एक पुजारी ने सोमवार को बताया कि शनिवार शाम को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से मंदिर की सीढ़ियों पर लगी रेलिंग उनका दबाव नहीं झेल सकी और वह टूट गई. इससे कई श्रद्धालु नीचे गिर पड़े.इस घटना में 25 श्रद्धालु घायल हो गए
लड्डू मार होली के दौरान भगदड़ को लेकर क्या बोले SSP शैलेश कुमार पांडे?
बरसाना में हुई घटना पर मथुरा SSP शैलेश कुमार पांडे ने कहा- बरसाना में लड्डू मार होली का जश्न चल रहा है.पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं.भगदड़ की अफवाह फैलाई जा रही है.भीड़ जरूर बहुत है लेकिन सुरक्षा के इंतज़ाम पर्याप्त हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें.