Mathura: मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करवाने के बहाने वृन्दावन बुलाकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आगरा निवासी युवती को अकेले दर्शन की बात कहकर होटल में ले जाकर युवक ने वारदात को अंजाम दिया.
सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से की दोस्ती
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि यह घटना 12 सितम्बर की रात की है. उन्होंने बताया कि वृंदावन के हैजा अस्पताल के निकट राधा निवास में रहने वाले युवक सुंदरम सोशल मीडिया के माध्यम से आगरा में रहने वाली एक युवती का मित्र बन गया था. युवती वृन्दावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद की अनुयायी थी और उसके निवेदन पर सुंदरम ने एक दिन (10 अगस्त को) उसे मैसेज किया कि वह उसकी संत से मुलाकात करा सकता है, इस पर युवती राजी हो गई.
एकांतिक मुलाकात का दिया झांसा
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद गत माह 12 सितम्बर को उसने पुन: मैसेज भेजा कि एकांतिक मुलाकात की व्यवस्था हो गई है और संत प्रेमानंद सुबह 4.30 बजे उससे मिलेंगे. इस पर वह युवती अपने भाई के साथ आधी रात में वृन्दावन पहुंच गई. सुंदरम ने उसके भाई को यह कहते हुए कि कार आगे नहीं जा पाएगी, पार्किंग में ही रोक दिया और खुद बाइक पर दर्शन कराने की बात कहकर उसे ले गया.
होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक, वह उसे सीधे संत के आश्रम न ले जाकर राधाकृष्ण धाम नाम के होटल पर ले गया और थोड़ा विश्राम करने की बात कहकर कॉफी लाकर दी. जिसे पीते ही युवती बेहोश हो गई. इसके बाद युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बना ली. बाद में उसने उन फोटो-वीडियो को वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला
पीड़िता ने तंग आकर 3 दिन पूर्व थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) व 351(3) में रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से उसकी खोज कर शनिवार दोपहर को देवरहा बाबा घाट रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और वहां से जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav का सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला, बताया ‘घुसपैठिया’, बोले- ‘मुख्यमंत्री भी उत्तराखंड से हैं’