Friday, July 25, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Mathura News: वृन्दावन में बंदर ने छीना 20 लाख रुपये के हीरों...

Mathura News: वृन्दावन में बंदर ने छीना 20 लाख रुपये के हीरों के आभूषण से भरा बैग, फ्रूटी के लालच पर भी नहीं छोड़ा

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे अलीगढ़ के आभूषण कारोबारी अभिषेक अग्रवाल का 20 लाख रुपये के हीरे-जड़े आभूषणों से भरा बैग एक बंदर छीनकर भाग गया। यह घटना पार्किंग क्षेत्र में हुई। आइए आपको बताते हैं फिर कैसे मिला बैग

Monkey Bag Snatch in Vrindavan: वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे अलीगढ़ के आभूषण कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की जान उस समय सांसत में आ गई जब एक बंदर 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण से भरा उनका बैग छीनकर भाग गया. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

बैग में थे 20 लाख से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण

कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि अभिषेक अग्रवाल गुरुवार को परिवार के साथ ठाकुर जी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे थे और वह शुक्रवार को लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि जब वह पार्किंग में थे तभी अचानक एक बंदर उनके हाथ से उनका बैग छीन कर ले गया जिसमें 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण थे.

फ्रूटी का लालच भी नहीं आया काम

अभिषेक अग्रवाल के हाथ से जैसे ही बंदर आभूषण से भरा बैग छीन ले गया. उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू किया. जिस पर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए और बंदर को फ्रूटी का लालच देकर उससे बैग वापस लेने का प्रयास किया. हालांकि बंदर ने बैग नहीं छोड़ा. फिर 1 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस उपाधीक्षक (सदर) संदीप सिंह ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बंदर की घेराबंदी कर घंटों की मशक्कत के बाद बैग सही सलामत हासिल कर उसके मालिक को सौंप दिया.

इस भी पढ़ें: Helicopter Emergency Landing: केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्रा सुरक्षित, टला बड़ा हादसा, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular