Friday, September 12, 2025
HomeNational NewsVaishno Devi Yatra: नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, वैष्णो...

Vaishno Devi Yatra: नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, वैष्णो देवी यात्रा फिर से होगी शुरू, श्राइन बोर्ड ने बताई तारीख

Mata Vaishno Devi Yatra Resumed: नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 26 अगस्त को भूस्खलन के बाद रोकी गई माता वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर (रविवार) से दोबारा शुरू होगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी कि यात्रा की शुरुआत मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेगी और बुकिंग का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा 19 दिन तक स्थगित रहने के बाद रविवार से फिर शुरू होगी. 26 अगस्त को भूस्खलन के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी. भूस्खलन की घटना में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे.

श्राइन बोर्ड ने बताई यात्रा शुरू होने की तारीख

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जय माता दी! वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर (रविवार) से फिर से शुरू होगी, जो मौसम की अनुकूल स्थितियों पर निर्भर होगी. विवरण और बुकिंग के बारे में जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट देखें.

बोर्ड ने कहा कि खराब मौसम और मंदिर तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करना आवश्यक था. मौसम अनुकूल रहने पर यात्रा निर्धारित समय पर फिर से शुरू होगी.

‘RFID आधारित निगरानी अनिवार्य रहेगी’

श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने तीर्थयात्रियों को वैध पहचान पत्र साथ रखने, निर्धारित मार्गों का अनुसरण करने तथा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी. इसने कहा, ‘पारदर्शिता और पता लगाने की क्षमता के लिए RFID आधारित निगरानी अनिवार्य रहेगी. सीधे अपडेट जानकारी, बुकिंग सेवाओं और हेल्पलाइन सहायता के लिए, श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.’

श्राइन बोर्ड ने यात्रियों का धैर्य दिखाने के लिए जताया आभार

श्राइन बोर्ड ने यात्रा की निलंबन अवधि के दौरान धैर्य और समझदारी दिखाने के लिए सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रवक्ता ने कहा, ‘यात्रा का फिर से शुरू होना हमारी सामूहिक आस्था और दृढ़ता की पुष्टि है. बोर्ड इस पवित्र तीर्थयात्रा की पवित्रता, सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.’

ये भी पढ़ें: ‘गांधीवादी के बजाय गालीवादी हुई’ पीएम मोदी की मां का AI वीडियो बनाने पर भड़की BJP, कांग्रेस ने पूछा-‘इसमें अपमान कहां है?’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular