Thursday, March 13, 2025
Homeताजा खबरJaipur Fire: फैन बेल्ट के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का...

Jaipur Fire: फैन बेल्ट के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, 7 घंटे की मशक्कत के बाद पाया जा सका काबू

Jaipur Fire: जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में फैन बेल्ट के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने में 24 दमकलों को 7 घंटे लगे। आग बुझाने के लिए बिजली सप्लाई बंद करवाई गई और ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

Jaipur Fire: जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित रोड नंबर 12 के पास फैन बेल्ट के एक गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उस काबू पाने के लिए 24 से अधिक दमकलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 7 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

मुरलीपुरा थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया की रात को इलाके में गश्त के दौरान आधी रात के बाद मुरलीपुरा थाना इलाके में रोड नंबर 12 के पास फैन बेल्ट गोदाम में आग लगती नजर आई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों को गोदाम से दूर हटवाया. इलाके में बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया. आग से चारों तरफ धुंआ छा गया. आग की लपटे ऊंची ऊंची दिखाई दे रही थी. यूको बैंक के ऊपर फैन बेल्ट का गोदाम बना हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया.

VKI पुलिस स्टेशन के SHO वीरेंद्र ने कहा, “आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.दमकल की 24 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. गनीतम रही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments