Jaipur Fire: जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित रोड नंबर 12 के पास फैन बेल्ट के एक गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उस काबू पाने के लिए 24 से अधिक दमकलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 7 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
#WATCH राजस्थान: जयपुर के हरमाड़ा में एक रबर के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/hOav58lYtg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
मुरलीपुरा थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया की रात को इलाके में गश्त के दौरान आधी रात के बाद मुरलीपुरा थाना इलाके में रोड नंबर 12 के पास फैन बेल्ट गोदाम में आग लगती नजर आई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों को गोदाम से दूर हटवाया. इलाके में बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया. आग से चारों तरफ धुंआ छा गया. आग की लपटे ऊंची ऊंची दिखाई दे रही थी. यूको बैंक के ऊपर फैन बेल्ट का गोदाम बना हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया.
#WATCH जयपुर, राजस्थान: VKI पुलिस स्टेशन के SHO वीरेंद्र ने कहा, "आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची…दमकल की लगभग 40 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है…" https://t.co/Nn3D8A3su1 pic.twitter.com/YM1vHFnuMy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
VKI पुलिस स्टेशन के SHO वीरेंद्र ने कहा, “आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.दमकल की 24 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. गनीतम रही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.