Thursday, May 1, 2025
Homeताजा खबरAjmer Hotel Fire: अजमेर के होटल में लगी भीषण आग, 4 लोगों...

Ajmer Hotel Fire: अजमेर के होटल में लगी भीषण आग, 4 लोगों मौत, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग

Ajmer Fire: राजस्थान के अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में गुरुवार सुबह एक होटल में भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 पुरुष, 1 महिला और 1 बच्चा शामिल हैं। जान बचाने के लिए कई लोग खिड़कियों से कूद गए।

Ajmer Fire: राजस्थान में अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में गुरुवार को एक होटल में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 5 मंजिला होटल में मौजूद कुछ मेहमानों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई.

जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल समारिया ने बताया, ‘आज सुबह डिग्गी बाजार इलाके में एक होटल में आग लग गई. पुलिस की टीम मौके पर है. दम घुटने और जलने से 2 पुरुषों, एक महिला और एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई.’

रास्ता संकरा होने से बचाव कार्य में आ रही दिक्कत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. शुरुआती तौर पर यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. होटल में मौजूद एक मेहमान ने बताया कि धमाके की आवाज आई, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ बाहर भागे.

जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे लोग

होटल में ठहरे मंगिला कलोसिया ने बताया, ‘एक महिला ने खिड़की से अपने बच्चे को मेरी गोद में फेंक दिया. उसने इमारत से कूदने की भी कोशिश की, लेकिन हमने उसे रोक लिया.’ उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति भी खिड़की से कूद गया और उसके सिर में चोट लग गई.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, इस स्टार ऑलराउंडर की उंगली में फ्रैक्चर, IPL से हो सकता है बाहर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular