Wednesday, July 9, 2025
HomePush Notificationजयपुर में प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी में भीषण आग, आसमान में...

जयपुर में प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी में भीषण आग, आसमान में कई फीट ऊपर तक दिखाई दिए धुएं के गुबार

जयपुर के वीकेआई रोड नम्बर 17 स्थित करणी विहार कॉलोनी में बुधवार को 'शुभ महालक्ष्मी पॉली पाइप' नामक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई।

Jaipur Fire News : जयपुर के वीकेआई रोड नंबर 17 स्थित करणी विहार कॉलोनी की एक फैक्ट्री में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

फैक्ट्री में बनाये जाते है प्लास्टिक के काले पाइस

एएफओ भंवरसिंह हाडा ने बताया कि सुबह करीब 11:20 बजे कंट्रोल रूम को फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना की गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सहायता की मांग की, जिसके बाद वीकेआई फायर स्टेशन से और गाड़ियां भेजी गईं। बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसका संचालन कपिल अग्रवाल करते हैं। यहां काले रंग के प्लास्टिक पाइप्स का निर्माण होता है। फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री से उठते काले धुएं के गुबार ने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया।

करीब 2 घंटे में पाया गया आग पर काबू

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, करणी विहार कॉलोनी में बुधवार को ‘शुभ महालक्ष्मी पॉली पाइप’ नामक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में प्लास्टिक पाइप बनाने का काम होता था। आग की सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री संचालक कपिल अग्रवाल भी तत्काल मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को सुबह 11:20 बजे आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। राहत कार्य के दौरान फैक्ट्री में सात घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए पाए गए, जिन्हें सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया और एक बड़ा विस्फोट टाल दिया गया। मौके पर वीकेआई थाना पुलिस भी पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यह फैक्ट्री एक आवासीय कॉलोनी में संचालित हो रही थी, जिससे क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular