Saturday, July 6, 2024
HomeऑटोमोबाइलMaruti Suzuki April Sales : मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री अप्रैल...

Maruti Suzuki April Sales : मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री अप्रैल में 4.7 प्रतिशत बढ़ी, 1,68,089 यूनिट्स बेची,जानिएं किस सेग्मेंट की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकी ?

नई दिल्ली, वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की अप्रैल महीने में कुल बिक्री 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,68,089 इकाई रही.कंपनी ने अप्रैल, 2023 में 1,60,529 वाहन बेचे थे.

मारुति की छोटी कारों की बिक्री घटी

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में कहा, घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,37,952 इकाई रही, जबकि 1 साल पहले समान अवधि में यह 1,37,320 इकाई थी.ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री अप्रैल, 2023 के 14,110 इकाई की तुलना में घटकर पिछले महीने 11,519 इकाई रह गई.

कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में गिरावट

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी पिछले महीने घटकर 56,953 इकाई रह गई, जो पिछले साल अप्रैल में 74,935 इकाई थी.

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़ी

ब्रेज़ा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 56,553 इकाई रही, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 36,754 इकाई थी.

अप्रैल में वैन की बिक्री 12,060 इकाई रही, जबकि एक साल पहले यह 10,504 इकाई थी.हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री अप्रैल, 2023 के 2,199 इकाई से पिछले महीने बढ़कर 2,496 इकाई हो गई.एमएसआई के अनुसार, पिछले महीने उसका निर्यात 22,160 इकाई रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 16,971 इकाई रहा था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments