Monday, March 17, 2025
HomeऑटोमोबाइलMaruti Suzuki की कारों के फिर बढ़ेंगे दाम, 1 अप्रैल से इतनी...

Maruti Suzuki की कारों के फिर बढ़ेंगे दाम, 1 अप्रैल से इतनी बढ़ जाएंगी कीमतें

Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्च को इसकी वजह बताया है।

Maruti Suzuki Price Hike: अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं तो देर ना करें. अगले महीने से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.

कंपनी ने बताई कीमतें बढ़ाने की वजह

देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर उनसे अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. मारुति सुजुकी ने बताया कि कीमत में 4 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी.

कंपनी ने फरवरी में भी बढ़ाई थी कीमतें

कंपनी ने कहा कि हालांकि लागत बढ़ने के असर को घटाने और ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की जरूरत पड़ सकती है. मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है. कंपनी ने जनवरी में 1 फरवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में 5 दिनों से जारी गिरावट थमी, Sensex 363 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,500 के पार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments