Thursday, September 18, 2025
HomePush NotificationMaruti Suzuki का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, कंपनी ने कार की कीमतों...

Maruti Suzuki का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, कंपनी ने कार की कीमतों में 46,400 रुपये से 1.29 लाख रुपये तक कटौती का किया ऐलान, जानें कितना होगा फायदा

Maruti Suzuki Price Cut: मारुति सुजुकी इंडिया ने दिवाली से पहले ग्राहकों को राहत देते हुए कारों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि 22 सितंबर से वाहनों की कीमतों में 46,400 रुपये से लेकर 1.29 लाख रुपये तक की कमी होगी।

Maruti Suzuki Price Cut: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कार की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि वह वाहनों की कीमत में 22 सितंबर से 1.29 लाख रुपये तक की कटौती करेगी.

किस कार की कीमत में कितनी कटौती होगी ?

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि शुरुआती स्तर के मॉडल एस प्रेसो की कीमतों में 1,29,600 रुपये तक, ऑल्टो के10 की कीमतों में 1,07,600 रुपये तक, सेलेरियो की कीमतों में 94,100 रुपये तक, वैगन-आर की कीमतों में 79,600 रुपये तक और इग्निस की कीमतों में 71,300 रुपये तक की कमी आएगी. कंपनी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट की कीमत 84,600 रुपये तक कम हो जाएगी.

अन्य कारों की कीमतों में कटौती

इसी तरह बलेनो की कीमत 86,100 रुपये, टूर एस की कीमत 67,200 रुपये, डिजायर की कीमत 87,700 रुपये, फ्रोंक्स की कीमत 1,12,600 रुपये और ब्रेजा की कीमत 1,12,700 रुपये तक कम हो गई है.

ग्रैंड विटारा की कीमत 1.07 लाख रुपये हो जाएगी कम

कंपनी ने बताया कि ग्रैंड विटारा की कीमत 1.07 लाख रुपये, जिम्नी की कीमत 51,900 रुपये, अर्टिगा की कीमत 46,400 रुपये और XL6 की कीमत 52,000 रुपये तक कम हो गई है. इसी तरह, इनविक्टो की कीमतों में 61,700 रुपये, ईको की कीमत 68,000 रुपये और सुपर कैरी एलसीवी की कीमत 52,100 रुपये तक कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: आलंद विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीती, क्या वह वोट चोरी का परिणाम था ? अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से पूछा सवाल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular