मारुति सुजुकी अपनी नई ई विटारा की लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक टीजर जारी किया है. टीजर में कार के डिजाइन को दिखाया गया है. आइए हम आपको बताते हैं टीजर में क्या बताया गया है.
Maruti e Vitara का एक्सटीरियर
मारुति की ई विटारा नए हार्टेक्ट ई प्लेटफॉर्म पर बेस है. नई ई विटारा में हेडलैंप क्लस्टर के अंदर नए वाई आकार के एलईडी डीआरएल, वाई शेप्ड एलईडी टेल लैंप और मस्कुलर फ्रंट बंपर हाउसिंग फॉग लैंप हैं. साइड में चार्जिंग पोर्ट को व्हील आर्च के ठीक ऊपर रखा गया है. रियर पैसेंजर डोर हैंडल को सी पिलर में इंटीग्रेटेड किया गया है. टेलगेट को ई विटारा बैज के साथ सिल्वर फिनिश वाला सुजुकी का लोगो दिया गया है.
Maruti e Vitara का इंटीरियर
ई विटारा के नये टीजर में गाड़ी के इंटीरियर के बारे में भी बताया गया है. मारुति की ई विटारा में सेंटर कंसोल पर रोटरी डायल के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है. इसके ग्लोबर मॉडल में डुअल टोन कैबिन, साथ ही स्टाइलिश फ्लैट टू बॉटम टू स्पोक स्टीयरिंग भी देखने को मिलता है. कार में वर्टिकली अलाइन्ड एयर कंडीशन वेंट और ट्विन डैशबोर्ड माउंटेड डिस्प्ले मिलेगा. जिसमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है.
Maruti e Vitara के सेफ्टी और अन्य फीचर्स
ई विटारा मारुति सुजुकी की पहली ऐसी गाड़ी होगी जिसमें ADAS फीचर दिया गया है. 6 एयरबैग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर और रीजनेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है.
Maruti e Vitara की बैटरी
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ई विटारा को 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आती है. लॉन्च होने पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा EV,महिंद्रा BE 6,MG ZS EV से होगा.