Monday, March 10, 2025
Homeताजा खबरMark Carney: पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी होंगे कनाडा के अगले प्रधानमंत्री, जस्टिन...

Mark Carney: पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी होंगे कनाडा के अगले प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, जानें क्या है बड़ी चुनौती ?

Canada New PM: कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने ‘बैंक ऑफ कनाडा’ के पूर्व प्रमुख मार्क कार्नी को नया नेता चुना, जिससे वे अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। वे जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, जिन्होंने जनवरी में इस्तीफे की घोषणा की थी। कार्नी के सामने अमेरिकी व्यापार युद्ध, खाद्य और आवास कीमतों में वृद्धि, और आव्रजन जैसी चुनौतियां हैं। उनकी आर्थिक विशेषज्ञता को इन समस्याओं से निपटने के लिए अहम माना जा रहा है।

Canada New PM: कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने ‘बैंक ऑफ कनाडा’ के पूर्व प्रमुख मार्क कार्नी को अपना नेता चुना है जिसके बाद वह देश के नए प्रधानमंत्री होंगे. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब कनाडा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार युद्ध और विलय की धमकियों का सामना कर रहा है. कार्नी (59) प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का स्थान लेंगे जिन्होंने जनवरी में पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी लेकिन अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक वह पद पर बने हुए हैं.

नए पीएम के सामने यह चुनौतियां

कार्नी ‘बैंक ऑफ कनाडा’ और ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड’ के पूर्व प्रमुख हैं और माना जाता है कि इन अहम पदों पर रहने के कारण वह देश को आर्थिक चुनौतियों से बाहर निकालने में सफल रहेंगे. कनाडा फिलहाल खाद्य और आवास की कीमतों में वृद्धि व आव्रजन की समस्या सहित कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और इन कारणों से ट्रूडो की लोकप्रियता घट गई है.

अमेरिका के प्रति कनाडा के लोगों में नाराजगी

ट्रंप की ओर से कनाडा पर शुल्क लगाए जाने और कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की बातों से भी देश में ट्रूडो के प्रति नाराजगी है. कुछ लोग अमेरिका की अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग अमेरिकी सामान खरीदने से बच रहे हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments