Wednesday, December 3, 2025
HomePush Notificationमार्को रूबियो ने आलापा ट्रंप वाला राग, बोले-'ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान जैसे मुश्किल...

मार्को रूबियो ने आलापा ट्रंप वाला राग, बोले-‘ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान जैसे मुश्किल शांति समझौते कराए, श्रेय तो मिलना चाहिए ‘

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान जैसे कई मुश्किल शांति समझौतों को संभव बनाया और विदेश नीति को नया स्वरूप देने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए वो खास श्रेय के हकदार।

Marco Rubio India Pakistan Ceasefire: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘भारत-पाकिस्तान जैसे मुश्किल शांति समझौतों समेत कई शांति समझौते कराए हैं और वह देश की विदेश नीति को नया रूप देने के लिए खास श्रेय के हकदार हैं. मंगलवार को व्हाइट हाउस में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में रूबियो ने कहा कि कई दशकों में पहली बार अमेरिका को सुरक्षित, मजबूत और अधिक समृद्ध बनाने की सोच के साथ विदेश नीति पर काम हुआ है.

मार्को रूबियो ने कही ये बात

रूबियो ने कहा, ‘बाकी सभी शांति समझौतों का कोई जिक्र नहीं करूंगा लेकिन भारत और पाकिस्तान या कंबोडिया और थाईलैंड जैसे बहुत ही मुश्किल समझौतों का उल्लेख करना जरूरी है. मेरा मानना है कि हमारी विदेश नीति को नया रूप देने के लिए राष्ट्रपति को खास श्रेय मिलना चाहिए.’

ट्रंप ने भारत-पाक संघर्ष को लेकर दोहराया दावा

इससे पहले ट्रंप ने मंत्रिमंडल बैठक के दौरान दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान विवाद समेत विभिन्न वैश्विक मुद्दों को सुलझाया है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 8 युद्ध रुकवाए हैं और हरेक के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए. उन्होंने रूस-यूक्रेन मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने 8 युद्ध रुकवाए. अब हम एक और रुकवाने जा रहे हैं. मेरी ऐसी सोच है, मुझे ऐसी उम्मीद है.’

ये भी पढ़ें: Rajasthan के श्रीगंगानगर में सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा, इंदिरा गांधी नहर में डूबा टैंक, एक जवान की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular