Sunday, July 6, 2025
Homeताजा खबरDelhi Hospital Fire : दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी भीषण...

Delhi Hospital Fire : दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी भीषण आग,7 नवजात शिशुओं की मौत,5 का चल रहा इलाज

नई दिल्ली,पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात शाहदरा क्षेत्र के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लग गई.डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि 12 शिशुओं को अस्पताल से निकाला गया लेकिन उनमें से 7 की मौत हो गई. 5 शिशुओं का एक अन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Image Source : PTI

लोगों की मदद से बच्चों को निकाला बाहर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल’ और उससे सटी एक इमारत में शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगी.अन्य लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल से बाहर निकाला गया और दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Image Source : PTI

अस्पताल मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू

उन्होंने बताया कि दूसरे अस्पताल ले जाने पर 6 शिशुओं को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई.शिशुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी हॉस्पिटल ले जाया गया है.पुलिस ने बताया कि अस्पताल के मालिक की पहचान नवीन किची के तौर पर की गई है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है.

Image Source : PTI
Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular