Tuesday, January 7, 2025
Homeखेल-हेल्थKhel Ratna & Arjuna Award 2024: मनु भाकर, डी गुकेश सहित...

Khel Ratna & Arjuna Award 2024: मनु भाकर, डी गुकेश सहित इन एथलीटों को मिलेगा खेल रत्न , 32 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 2025 के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारों का ऐलान किया। ओलंपिक दोहरे पदक विजेता मनु भाकर, शतरंज चैंपियन गुकेश डी, हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिला।

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. खेल मंत्रालय ने बताया कि ओलंपिक में दोहरी पदक विजेता मनु भाकर, शतरंज विश्व चैंपियन गुकेश डी, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा. वहीं 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.

मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में जीते 2 पदक

22 वर्ष की मनु भाकर एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता. वहीं 18 वर्ष के गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे. पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालम्पिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था .

विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे अवॉर्ड

यह पुरस्कार 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाएंगे. खेल मंत्रालय ने समिति की सिफारिशों और उचित जांच के बाद इन नामों का चयन किया है. जितने भी पुरस्कार दिए गए हैं उसमें क्रिकेट से किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. कोच श्रेणी में भी किसी क्रिकेट से जुड़े व्यक्ति का नाम शामिल नहीं है.

इन 32 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
अन्नू रानी (एथलेटिक्स)
नीतू (बॉक्सिंग)
स्वीटी(बॉक्सिंग)
वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
सलीमा टेटे (हॉकी)
अभिषेक (हॉकी)
संजय (हॉकी)
जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
सुखजीत सिंह (हॉकी )
राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी)
प्रीति पाल ( पैरा एथलेटिक्स)
जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)
अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)
सचिन सरजेराव खिलारी(पैरा एथलेटिक्स)
धर्मबीर (पैरा एथलेटिक्स)
प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)
एच होकातो सेमा( पैरा एथलेटिक्स)
सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स)
नवदीप( पैरा एथलेटिक्स)
नितेश कुमार( पैरा-बैडमिंटन)
थुलासिमथी मुरुगेसन( पैरा-बैडमिंटन)
नित्या श्री सुमति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)
मनीषा रामदास( पैरा-बैडमिंटन)
कपिल परमार(पैरा-जूडो)
मोना अग्रवाल(पैरा-शूटिंग)
रूबीना फ्रांसिस(पैरा-शूटिंग)
स्वप्निल सुरेश कुसले(शूटिंग)
सरबजोत सिंह(शूटिंग)
अभय सिंह(स्क्वाश)
साजन प्रकाश (तैरना)
अमन(कुश्ती)

खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम)

सुच्चा सिंह(व्यायाम)

मुरलीकांत राजाराम पेटकर(पैरा-तैराकी)

खेलों में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024 (नियमित श्रेणी)

सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)

दीपाली देशपांडे( शूटिंग)

संदीप सांगवान(हॉकी)

खेलों में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024(लाइफटाइम श्रेणी)

एस मुरलीधरन (बैडमिंटन)

अर्मांडो एग्नेलो कोलाको(फ़ुटबॉल)

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments