Monday, January 27, 2025
HomeNational NewsManmohan Singh Death News Live: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कल होगा...

Manmohan Singh Death News Live: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कल होगा अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की. तिरंगे में लिपटे पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर फूलों से सजे ताबूत में रखा गया, जहां पार्टी लाइन से ऊपर उठकर नेताओं ने दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित मौजूद थे.

Manmohan Singh Death News Live : एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक चल रही है। यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाई गई है।

Manmohan Singh Death News Live : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Manmohan Singh Death News Live : कोलकाता, पश्चिम बंगाल: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बहन गोबिंद कौर ने अपने भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया.

Manmohan Singh Death News Live : AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Manmohan Singh Death News Live : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की, मीडिया से बात करते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जाने से हमें बहुत दुख है. सारे देश ने एक ऐसा व्यक्ति खोया है जो अपनी विनम्रता, सहजता, ईमानदारी और निष्ठा के लिए हमेशा जाना जाएगा.

शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

सूत्रों ने बताया कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को होने की संभावना है क्योंकि परिवार उनकी एक बेटी के अमेरिका से आने का इंतजार कर रहा है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस नेता सोनिया समेत तमाम नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी समेत कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव प्रियंका गांधी और अन्य नेता भी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की. हमारे देश के लिए उनके योगदान को भारत हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं.

बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया था. वह 92 साल के थे. मनमोहन सिंह को गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार देर रात एम्स से उनके आवास पर ले जाया गया. कांग्रेस नेता सिंह 2004 से 2014 तक, 10 वर्ष देश के प्रधानमंत्री रहे और उससे पहले उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने में मदद की. वह वैश्विक वित्तीय और आर्थिक क्षेत्रों में एक प्रसिद्ध नाम थे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments