Tuesday, November 4, 2025
HomePush NotificationManipur Encounter: मणिपुर में उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर की फायरिंग, जवाबी...

Manipur Encounter: मणिपुर में उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 4 को किया ढेर

Manipur Encounter: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों और यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में 4 उग्रवादी मारे गए। यह संगठन शांति समझौते का हिस्सा नहीं है।

Manipur के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक प्रतिबंधित संगठन के कम से कम 4 उग्रवादियों को मार गिराया है. इन चारों का संबंध मणिपुर के प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी से मिला है. यूकेएनए मणिपुर में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से केंद्र, राज्य सरकार और उग्रवादी समूहों के बीच हुए समझौते का हिस्सा नहीं है.

मुठभेड़ में 4 उग्रवादी ढेर

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) के हथियारबंद सदस्यों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर जिले के हेंगलेप उप-मंडल के अंतर्गत खानपी गांव में सुबह लगभग 5.30 बजे एक अभियान शुरू किया गया. अभियान के दौरान सेना के जवानों और उग्रवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. मुठभेड़ के दौरान कम से कम 4 उग्रवादी मारे गए जबकि कई अन्य मौके से भाग गए. उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

रक्षा विभाग ने बयान में कहा कि 4 नवंबर की सुबह उग्रवादियों ने चुराचांदपुर से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में खानपी गांव में एक खुफिया-आधारित अभियान के दौरान सेना की टुकड़ी पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. सुरक्षा बलों और UKNA के हथियारबंद सदस्यों के बीच हुई गोलीबारी में प्रतिबंधित समूह के 4 काडर को मार गिराया गया. अभियान और आसपास के इलाकों में तलाशी जारी है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: 2 बड़े हादसों के बाद एक्शन में भजनलाल सरकार, शराब पीकर, ओवरस्पीड में गाड़ी चलाने पर लाइसेंस होगा निरस्त

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular