Tuesday, November 4, 2025
HomePush NotificationICC ने किया महिला वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान,...

ICC ने किया महिला वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, जेमिमा समेत भारत की इन 3 प्लेयर्स को किया शामिल, जानें किसे बनाया कप्तान

ICC ने महिला वनडे वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की है, जिसमें भारत की स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को शामिल किया गया। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को कप्तान बनाया गया है।

World Cup Team of the Tournament: महिला वनडे विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. टीम इंडिया ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया था. दक्षिण अफ्रीका की भी 3 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की टीम में जगह मिली है. इनमें उसकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट भी शामिल हैं जिन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का कप्तान चुना गया है. उन्होंने 71.37 की औसत से 571 रन बनाकर किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

सलामी बल्लेबाज मंधाना ने 54.25 की औसत से 1 शतक और दो अर्द्धशतक की मदद से 434 रन बनाए. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रही. रोड्रिग्स ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 58.40 की औसत से 292 रन बनाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

दीप्ति ने अपने ऑलराउंड खेल से प्रभावित किया. उन्होंने 30.71 की औसत से 215 रन बनाने के अलावा 20.40 की औसत से 22 विकेट भी लिए। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल किये। दीप्ति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 58 रन बनाने के अलावा 39 रन देकर पांच विकेट भी लिए। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया की 3 खिलाड़ियों को भी मिली टीमें जगह

आईसीसी के अनुसार, सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम की 3 खिलाड़ियों एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर और लेग स्पिनर अलाना किंग को भी टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तान की विकेटकीपर सिदरा नवाज टीम में शामिल एकमात्र ऐसी खिलाड़ी है जिनकी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची. इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को भी टीम में शामिल किया गया है, जिनके अच्छे प्रदर्शन से उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची. उनकी हमवतन नैट स्किवर-ब्रंट को 12वें खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है.

आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट की टीम:

स्मृति मंधाना (भारत)

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान) (दक्षिण अफ्रीका)

जेमिमा रोड्रिग्स (भारत)

मारिज़ेन काप (दक्षिण अफ्रीका)

ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)

दीप्ति शर्मा (भारत)

एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)

नादिन डी क्लार्क (दक्षिण अफ्रीका)

सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर) (पाकिस्तान)

अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया)

सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)

12वीं खिलाड़ी: नैट स्किवर-ब्रंट (इंग्लैंड)।

ये भी पढ़ें: ‘नशे में हो गई गलती’, रवि किशन को धमकी देने वाला गिड़गिड़ाकर मांगने लगा माफी, पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular