Thursday, August 28, 2025
HomeNational NewsMamata Banerjee : 'चुनाव आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा',...

Mamata Banerjee : ‘चुनाव आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा’, ममता बनर्जी बोलीं-‘जब तक मैं जिंदा हूं, लोगों का मताधिकार किसी को भी छीनने नहीं दूंगी’

Mamata Banerjee On BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर मताधिकार छीनने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है और बीजेपी बंगालियों पर भाषाई आतंक फैला रही है।

Mamata Banerjee On BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह किसी को भी लोगों का मताधिकार छीनने नहीं देंगी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह बंगालियों पर भाषाई आतंक फैला रही है. कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा की एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि BJP ने मतदाता सूचियों से मतदाताओं के नाम हटाने के उद्देश्य से सर्वेक्षण करने के लिए देश भर से 500 से अधिक टीम पश्चिम बंगाल में तैनात की हैं.

उन्होंने रैली में कहा, ‘आपको खुद जांच करनी चाहिए कि आपका नाम अब भी मतदाता सूची में है या उसे मतदाता सूची से हटा दिया गया है. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास आधार कार्ड है. मुख्यमंत्री ने कहा, जब तक मैं जीवित हूं, मैं किसी को भी लोगों का मताधिकार छीनने नहीं दूंगी.’

चुनाव आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है: ममता बनर्जी

बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है. उन्होंने दावा किया, ‘निर्वाचन आयोग हमारे अधिकारियों को धमका रहा है. इसका (आयोग का) अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव के दौरान के 3 महीनों तक है, पूरे साल नहीं.’

भाषाई आतंक को बर्दाश्त नहीं करेंगे: ममता

बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी स्वतंत्रता आंदोलन में बंगालियों द्वारा निभाई गई भूमिका को भुलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘अगर बांग्ला भाषा ही नहीं है, तो राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत किस भाषा में लिखे गए हैं? वे चाहते हैं कि लोग स्वतंत्रता आंदोलन में बंगालियों द्वारा निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका को भुला दें. हम इस भाषाई आतंक को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने दावा किया, ‘उनके पूर्ववर्ती ब्रिटिश एजेंट थे, जिन्होंने जेलों से बाहर निकलने के लिए वचन (अंडरटेकिंग) दिया था.’

हम महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं: ममता

बनर्जी ने दावा किया कि उनके प्रशासन ने कई सामाजिक कल्याणकारी पहल की हैं, जबकि केंद्र की भाजपा-नीत सरकार विकास के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘हम महिलाओं के लिए ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना लेकर आए हैं, जबकि भाजपा के पास भ्रष्टाचार भंडार और भाई-भतीजावाद है. वे देश को लूट रहे हैं, जबकि हम महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं.’

वामदल पर बीजेपी से हाथ मिलाने का लगाया आरोप

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)-नीत वाम दल पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह (वाम दल) उनसे मुकाबला करने के लिए बीजेपी से हाथ मिला रहा है. केरल की माकपा सरकार दावा कर रही है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंग्रेजों के डर से देश छोड़कर भाग गए थे. हम इसकी निंदा करते हैं.’

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar अब ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि बिहार संभाल सकें’, वोटर अधिकार यात्रा में बोले तेजस्वी यादव

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular