Thursday, December 19, 2024
Homechunavi halchalMamta Banerjee ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में दे डाली ये...

Mamta Banerjee ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में दे डाली ये चुनौती,CAA और NRC को लेकर भी कही बड़ी बात,पढ़ें क्या कहा ?

कृष्णानगर (बंगाल),पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य का मखौल उड़ाया और उसे 200 सीट का आंकड़ा पार करने की चुनौती दी.ममता ने यह भी कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को इस राज्य में लागू होने नहीं देंगी.उन्होंने लोगों को आगाह किया कि CAA के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति विदेशी बन जाएगा.उन्होंने लोगों से इसके लिए आवेदन न करने का अनुरोध किया.

Image Source : PTI

”200 सीटों का आंकड़ा पार करने की चुनौती देती हूं”

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा,”भाजपा कह रही है ‘400 पार’, मैं उन्हें पहले 200 सीट का आंकड़ा पार करने की चुनौती देती हूं.वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 200 से अधिक सीट लाने का आह्वान किया था, लेकिन उसे महज 77 पर रुकना पड़ा.उन्होंने इस महीने की शुरुआत में लगी चोट के बाद पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा,”CAA वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का जाल है.हम पश्चिम बंगाल में न तो सीएए और न ही राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू होने देंगे.”

Image Source : PTI

”पश्चिम बंगाल में कोई इंडिया गठबंधन नहीं है”

ममता ने पश्चिम बंगाल में ”भाजपा से हाथ मिलाने” के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों – मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की.उन्होंने टीएमसी प्रत्याशी महुआ मोइत्रा के समर्थन में कृष्णानगर में एक चुनावी रैली में कहा,”पश्चिम बंगाल में कोई ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं है.माकपा और कांग्रेस बंगाल में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.हमारी सांसद महुआ मोइत्रा को बदनाम किया गया और उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया, क्योंकि वह भाजपा के खिलाफ मुखर थीं.”

Image Source : PTI
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments