Sunday, November 17, 2024
HomeLoksabha Election 2024Mamta Banerjee ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी...

Mamta Banerjee ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी पर हिंसा को लेकर कही ये बात

रायगंज (प.बंगाल), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान हिंसा भड़काई. उन्होंने दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा ‘‘पूर्व नियोजित’’ थी और उन्होंने भाजपा पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे अंजाम देने का आरोप लगाया.पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए विस्फोट में 1 महिला घायल हो गई

”सब कुछ पूर्व नियोजित था”

ममता ने रायगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली में कहा,”सब कुछ पूर्व नियोजित था.रामनवमी से एक दिन पहले मुर्शिदाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) को हटा दिया गया ताकि आप (भाजपा) हिंसा कर सकें.”

”BJP से जुड़े गुंडों ने जिले में पुलिस कर्मियों से मारपीट”

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि भाजपा से जुड़े गुंडों ने जिले में पुलिस कर्मियों से मारपीट की.इस बीच, भाजपा ने आरोप लगाया कि जिले के रेजीनगर इलाके में रामनवमी के मौके पर निकाली शोभायात्रा में पथराव किया गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments