Wednesday, November 26, 2025
HomePush NotificationKarnataka में सीएम बदले की चर्चाओं के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बयान,...

Karnataka में सीएम बदले की चर्चाओं के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, कहा-‘सोनिया, राहुल गांधी से चर्चा के बाद किया जाएगा मुद्दे का समाधान’

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलाव के मुद्दे पर वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा के बाद समाधान करेंगे। उनका बयान इसलिए अहम है क्योंकि सिद्धरमैया और डी.के. शिवकुमार के बीच कथित सत्ता साझेदारी समझौते के चलते पार्टी में शक्ति संघर्ष बढ़ा है।

Siddaramaiah Vs DK Shivakumar: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जारी अटकलों के बीच बुधवार को कहा कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा के बाद इस मामले का समाधान करेंगे. उन्होंने कर्नाटक के मामले पर पूछे जाने पर कहा, ‘सोनिया, राहुल से चर्चा करूंगा.फिर इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा.

कांग्रेस के भीतर शक्ति संघर्ष तेज

खरगे का यह बयान ऐसे समय में बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है जब राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर शक्ति संघर्ष तेज हो गया है. 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के अपने 5 वर्षीय कार्यकाल के ढाई साल पूरा होने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है, क्योंकि 2023 में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित सत्ता साझेदारी समझौते का दावा किया जा रहा है.

सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच चल रही तनातनी

सिद्धारमैया ने हाल ही में कहा था कि वह पूरे 5 साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे और भविष्य में राज्य का बजट पेश करना जारी रखेंगे. वहीं डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करना चाहते, क्योंकि यह पार्टी में 4-5 लोगों के बीच एक गुप्त समझौता है, और उन्हें अपनी अंतरात्मा पर भरोसा है.’

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है’, साउथ अफ्रीका से शर्मनाक हार के बाद बोले गौतम गंभीर, BCCI को लेकर भी कही बड़ी बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular