Tuesday, April 8, 2025
HomeInterestsParliament SessionWaqf Bill News: पुष्पा स्टाइल में अनुराग ठाकुर पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे,...

Waqf Bill News: पुष्पा स्टाइल में अनुराग ठाकुर पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मैं टूट जाऊंगा लेकिन कभी झुकूंगा नहीं’, जानें क्या है पूरा मामला

Mallikarjun Kharge: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा में लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने ठाकुर को चुनौती दी कि वे अपने आरोप साबित करें या इस्तीफा दें। खरगे ने शून्यकाल में कहा कि कांग्रेस सदस्यों के दबाव में भाजपा सांसद को अपनी टिप्पणी वापस लेनी पड़ी, लेकिन उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो चुका है।

Kharge vs Anurag Thakur: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे अुनराग ठाकुर पर काफी नाराज नजर आए. उन्होंने गुरुवार को भाजपा सदस्य अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि इन टिप्पणियों से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. खरगे ने भाजपा सांसद को यह चुनौती भी दी कि वह उन पर (खरगे पर) लगाए गए अपने आरोपों को साबित करें या फिर इस्तीफा दें.

खरगे ने शून्यकाल में उठाया मामला

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों के हस्तक्षेप के कारण, भाजपा सांसद को निचले सदन में वक्फ़ विधेयक पर बहस के दौरान की गई अपनी अपमानजनक टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. खरगे ने कहा,”लेकिन नुकसान तो हो चुका है.”

”मेरा 60 साल का राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह”

कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि इस मुद्दे पर ठाकुर के साथ-साथ राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा को भी माफी मांगनी चाहिए. खरगे ने कहा, ”मेरा करीब 60 साल का राजनीतिक जीवन एक खुली किताब की तरह है. कल अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में मुझ पर पूरी तरह झूठे और निराधार आरोप लगाए. जब ​​मेरे सहयोगियों ने उन्हें चुनौती दी, तो उन्हें अपनी अपमानजनक टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. लेकिन नुकसान तो हो चुका है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के टिप्पणी वापस लेने के बावजूद, मीडिया और विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर यह मुद्दा छाया रहा.

खरग ने अनुराग ठाकुर को दी चुनौती

खरगे ने कहा, ”मैं आज अनुराग ठाकुर के बेबुनियाद आरोपों की निंदा करने के लिए मजबूर हूं. मैं सदन के नेता से माफी की उम्मीद करता हूं, कम से कम इतना तो सत्तारूढ़ पार्टी कर ही सकती है और उसे यह करना चाहिए.

उन्होंने ठाकुर को अपने आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर भाजपा सांसद अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर आरोप साबित हो जाते हैं, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.” खरगे के इतना कहने के बाद विपक्षी सदस्य ने वॉकआउट कर दिया.

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा था

अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा था कि भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था ‘खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही’. वक्फ बिल पर बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम ले लिया था, अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक में जो वक्फ का घोटाला हुआ था, उसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी हाथ था.

इस खबर को भी पढ़ें: Supreme Court से ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका, 25 हजार शिक्षकों की भर्ती रद्द करने के फैसले को रखा बरकरार, पढ़ें कोर्ट ने क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments