Tuesday, May 6, 2025
HomePush Notification'Pahalgam Terror Attack के 3 दिन पहले PM Modi को खुफिया रिपोर्ट...

‘Pahalgam Terror Attack के 3 दिन पहले PM Modi को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी’, इसीलिए उन्होंने कश्मीर जाने का कार्यक्रम रद्द किया’, ‘संविधान बचाओ रैली’ में बोले Mallikarjun Kharge

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले से पहले खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद भी सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा-3 दिन पहले, PM मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके कारण उनका कश्मीर दौरा रद्द हुआ।

Mallikarjun Kharge On Pahalgam Attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को दावा किया कि सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुफिया विफलता की बात स्वीकार की है और ऐसे में उसे 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. उन्होंने यहां कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी और सरकार के साथ खड़ी होगी.

सरकार ने माना ये इंटेलिजेंस फेलियर है : खरगे

खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा, ”22 अप्रैल को देश में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 बेगुनाह लोग मारे गए. सरकार ने यह माना कि ये खुफिया विफलता है और इसे सुधारने की जरूरत है. उन्होंने सवाल किया, ‘जब आपको यह (खुफिया विफलता) मालूम है, पहले ही अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की गई? मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, PM मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा…”

‘आतंक के खिलाफ हर कदम में हम सरकार के साथ ‘

खरगे ने इस बात पर जोर दिया, ‘जब आप चूक को मान रहे हैं तो इतने लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी आपको लेनी चाहिए. उनका कहना था, ‘‘पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका पूरा समर्थन करेंगे.”

पहलगाम आतंकी हमले में गई थी 26 लोगों की जान

बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. भारत ने इस भयावह घटना के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार बताया है.

झारखंड में एक मजबूत सरकार चल रही है : खरगे

खरगे ने रैली में इस बात का उल्लेख भी किया कि वह पिछले वर्ष झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी झारखंडवासियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं. हम सबने आपकी वजह से बहुमत हासिल किया और आज झारखंड में एक मजबूत सरकार चल रही है. हम सभी जनता से किए वादे निभा रहे हैं. हमारी सरकार के मंत्री, विधायक सभी मिलकर जनता के लिए अच्छे से काम कर रहे हैं. इसके लिए मैं इन सब को भी धन्यवाद देता हूं.’ बता दें कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Sonu Nigam Concert Controversy: सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर माफी मांगी, बोले – ‘Sorry कर्नाटक’ मेरे अहंकार से बढ़कर…’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular