Makar Sankranti 2026: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अपने परिवार और यहां नारनपुरा इलाके के लोगों के साथ पतंगबाजी का आनंद उठाया. मकर संक्रांति को गुजरात में ‘उत्तरायण’ भी कहा जाता है. गांधीनगर से लोकसभा सदस्य शाह ने सुबह जमालपुर इलाके में मशहूर भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा की.

शाह ने गायों को खिलाया चारा
शाह ने अपनी पत्नी सोनलबेन और बेटे जय शाह के साथ मकर संक्रांति के रीति-रिवाजों के तहत मंदिर में एक गाय को चारा भी खिलाया. बाद में, वह अपने परिवार के साथ नारनपुरा पहुंचे जो गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है.

अमित शाह ने उड़ाई पतंग
राज्य सरकार की एक रिलीज में बताया गया कि शाह और उनके परिवार के सदस्यों ने अर्जुन ग्रीन अपार्टमेंट की छत पर पतंग उड़ाई। उनके साथ स्थानीय विधायक और भाजपा कार्यकर्ता थे. शाह के साथ पतंग उड़ाते समय कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा गया.
VIDEO | Gujarat: Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah) flies kite as he participates in Makar Sankranti festivities in Ahmedabad.#MakarSankranti2026 #Uttarayan2026
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/nOOXvha267
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गांधीनगर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में बीएसएल-चार बायो-कंटेनमेंट फैसिलिटी का शिलान्यास किया था. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.




