Wednesday, January 14, 2026
HomeNational NewsMakar Sankranti 2026: शहर-शहर मकर संक्रांति की धूम , गुजरात में केंद्रीय...

Makar Sankranti 2026: शहर-शहर मकर संक्रांति की धूम , गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उठाया पतंगबाजी का लुत्फ

Makar Sankranti 2026: गुजरात में मकर संक्रांति के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार और स्थानीय लोगों के साथ नारनपुरा में पतंगबाजी की. इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा की और परिवार के साथ परंपरा निभाते हुए गाय को चारा खिलाया.

Makar Sankranti 2026: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अपने परिवार और यहां नारनपुरा इलाके के लोगों के साथ पतंगबाजी का आनंद उठाया. मकर संक्रांति को गुजरात में ‘उत्तरायण’ भी कहा जाता है. गांधीनगर से लोकसभा सदस्य शाह ने सुबह जमालपुर इलाके में मशहूर भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा की.

शाह ने गायों को खिलाया चारा

शाह ने अपनी पत्नी सोनलबेन और बेटे जय शाह के साथ मकर संक्रांति के रीति-रिवाजों के तहत मंदिर में एक गाय को चारा भी खिलाया. बाद में, वह अपने परिवार के साथ नारनपुरा पहुंचे जो गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है.

अमित शाह ने उड़ाई पतंग

राज्य सरकार की एक रिलीज में बताया गया कि शाह और उनके परिवार के सदस्यों ने अर्जुन ग्रीन अपार्टमेंट की छत पर पतंग उड़ाई। उनके साथ स्थानीय विधायक और भाजपा कार्यकर्ता थे. शाह के साथ पतंग उड़ाते समय कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा गया.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गांधीनगर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में बीएसएल-चार बायो-कंटेनमेंट फैसिलिटी का शिलान्यास किया था. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: विराट कोहली 2021 के बाद फिर दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बने, रोहित शर्मा और शुभमन गिल रैकिंग में इस नंबर पर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular