Rajasthan Police Transfer: राजस्थान में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है. 180 डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही कई सर्किल ऑफिसर (CO) और असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) के पदों पर भी व्यापक स्तर पर बदलाव किए गए हैं.


डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने इस तबादला सूची को स्वीकृति दी है. इसे पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और दक्षता लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता बढ़ाने और विभिन्न जिलों में मौजूद चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से किया गया है.


श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में पुलिस उपाधीक्षक संजीव चौहान का स्थानांतरण महिला अपराध अनुसंधान सेल (WCR), बीकानेर में किया गया है। उनकी जगह अब विष्णु खत्री को श्रीकरणपुर पुलिस उपाधीक्षक वृत का कार्यभार सौंपा गया है. स्थानीय स्तर पर यह बदलाव अपराध नियंत्रण को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.



श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) संजीव चौहान का तबादला महिला अपराध अनुसंधान सेल (WCR), बीकानेर हो गया है. उनकी जगह विष्णु खत्री को श्रीकरणपुर पुलिस उपाधीक्षक वृत का कार्यभार सौंपा गया है. स्थानीय स्तर पर यह बदलाव अपराध नियंत्रण को मजबूत बनाने की दिशा में देखा जा रहा है.







