Patna Airport Incident: पटना एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार इंडिगो की दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. दरअसल जब प्लेन लैंड कर रहा था, उसी दौरान पायलट को अहसास हुआ कि विमान रनवे एरिया से आगे निकल गया है, और वह उसे रोक नहीं पाएगा, तो उसने तुरंत टेकऑफ का फैसला लिया. जिससे विमान में सवार 173 लोगों की जान बच गई.
पटना एयरपोर्ट पर टला विमान हादसा
जानकारी के अनुसार इंडिगो की दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट संख्ता 6E-2482 पटना एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बच गई. दरअसल, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से आगे बढ़ने लगा और पायलट को लगा कि रनवे की लंबाई पर्याप्त नहीं होगी, तो उसने फ्लाइट को तुरंत टेकऑफ का फैसला लिया. फिर हवा में दो तीन चक्कर लगाने के बाद रात 9 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई. तब जाकर विमान में सवार 173 यात्रियों ने राहत की सांस ली.
मंत्रियों और अफसरों के आवास से टकरा सकता था विमान
अगर पायलट विमान को दोबारा टेकऑफ का फैसला नहीं लेता को प्लेन पटना के पोलो रोड स्थित मंत्रियों और अफसरों के आवास से टकरा सकता था. अगर ऐसा होता था बड़ा हादसा हो जाता. बता दें कि आज से 25 साल पहले यानि कि साल 2000 में पटना में ऐसा विमान हादसा हुआ था. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें: Fauja Singh Case: एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला निकला NRI, पंजाब पुलिस ने जालंधर से ऐसे किया गिरफ्तार