बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया. इस घटना में दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के बेदरे-कुटरू मार्ग पर हुई है
IG बस्तर ने हमले को लेकर दी ये जानकारी
IG बस्तर ने हमले को लेकर बताया-‘बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई. वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी. सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है, इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी.”
#WATCH राजनंदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, "नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं… छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है,… pic.twitter.com/BB0JXHVu2s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी : उपमुख्यमंत्री अरुण साव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है. यह नक्सलियों की कायराना हरकत है. यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है. इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा.”
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, "बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है… यह नक्सलियों की कायराना हरकत है। यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है। इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर… pic.twitter.com/IyaB8Pbw6g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025