Wednesday, January 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों का सुरक्षाबलों के वाहन पर बड़ा...

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों का सुरक्षाबलों के वाहन पर बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया. इस घटना में दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के बेदरे-कुटरू मार्ग पर हुई है

IG बस्तर ने हमले को लेकर दी ये जानकारी

IG बस्तर ने हमले को लेकर बताया-‘बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई. वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कही ये बात

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी. सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है, इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी.”

जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है. यह नक्सलियों की कायराना हरकत है. यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है. इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments