राजस्थान के अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे कार सवार व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि चालक सहित 7 अन्य लोग घायल हो गए.
खाटूश्याम मंदिर से पूजा करके लौटते समय हादसा
पुलिस ने बताया कि हादसा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ में बांदरसिंदरी थाना इलाके के पाटन में हुआ.उसने बताया कि कार सवार लोग सीकर के खाटू श्याममंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रहे थे.
किशनगढ़ निवासी पिता-पुत्री की मौत
थानाधिकारी पारूल यादव ने बताया कि हादसे में कार सवार किशनगढ़ के UIT कॉलोनी निवासी रवि सिन्धी (35) और उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई.उन्होंने बताया कि हादसे में रवि की पत्नी पूनम (34), बड़ी बेटी साक्षी (9), उसकी मां पुष्पा (58), अजमेर निवासी मुकेश (38), मुकेश की पत्नी भूमिका (37), उनकी बेटी रवीना (14) और कार चालक जितेन्द्र (32) घायल हो गए.उन्होंने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए.संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.