Tuesday, October 28, 2025
HomePush NotificationDelhi Airport Bus Fire : दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, विमान के...

Delhi Airport Bus Fire : दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, विमान के पास खड़ी लक्जरी बस में लगी आग, लोगों में मची अफरातफरी

Delhi Airport Bus Fire : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर अफरा-तफरी मच गई, जब एयर इंडिया की एक बस में अचानक आग लग गई। घटना दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। बस में धुआं उठते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। कुछ ही मिनटों में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस, दमकल कर्मी, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच गईं और संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

दमकल की गाड़ियों ने आग पर जल्द काबू पा लिया और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया गया। घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने बस के तकनीकी निरीक्षण के आदेश दे दिए हैं, ताकि आग लगने के असल कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं, एयर इंडिया ने भी मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

राहत की बात यह रही कि बस में उस समय कोई यात्री या सामान मौजूद नहीं था। बस में केवल चालक मौजूद था, जो सुरक्षित बाहर निकल गया। दमकल विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग लगने के बाद टर्मिनल के आसपास थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल जरूर बना, लेकिन एयरपोर्ट संचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। एयर इंडिया और एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने या किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

दोपहर में अचानक लगी आग

दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस घटना को लेकर बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया कि एक आकस्मिक घटना में एक ग्राउंड हैंडलर द्वारा संचालित बस में आज दोपहर आग लग गई। हमारी विशेषज्ञ एआरएफएफ (विमान बचाव और अग्निशमन) टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी। उस समय बस पूरी तरह से खाली थी और कोई हताहत नहीं हुआ।

इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि घटना के बाद सभी उड़ान संचालन सामान्य रूप से जारी हैं और यात्रियों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट या किसी खराबी के कारण आग लगी है। हालांकि, असल कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular