Sunday, July 13, 2025
HomePush NotificationMaharashtra: 'मराठी नहीं बोलने पर शिवसेना (UBT) कार्यकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवर को...

Maharashtra: ‘मराठी नहीं बोलने पर शिवसेना (UBT) कार्यकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवर को पीटा, मंगवाई सार्वजनिक माफी, Video वायरल

Maharashtra Language Row: महाराष्ट्र के पालघर में शिवसेना (UBT) कार्यकर्ताओं ने एक ऑटो चालक को मराठी विरोधी टिप्पणी के आरोप में पीटा और सार्वजनिक माफी मंगवाई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य में भाषा विवाद फिर तेज हो गया है। स्थानीय शिवसेना पदाधिकारी ने कहा कि मराठी का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Maharashtra Language Row: महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक ऑटो चालक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें शिवसेना (UBT) कार्यकर्ताओं द्वारा ‘मराठी विरोधी’ टिप्पणी के लिए ऑटो चालक को पीटा जा रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे राज्य में भाषा के मुद्दे पर विवाद और बढ़ गया है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के एक स्थानीय पदाधिकारी ने दावा किया कि ऑटो चालक को सबक सिखाया गया है और कहा कि मराठी भाषा और राज्य का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

ऑटोा चालक पर मराठी का अपमान करने का आरोप

पालघर के विरार इलाके में रहने वाले प्रवासी ऑटो चालक ने कथित तौर पर मराठी भाषा, महाराष्ट्र और मराठी प्रतीकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो भी पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीतिक समूहों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं.

शनिवार को सामने आए नए वीडियो में देखा गया कि कथित तौर पर शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं का एक समूह, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, व्यस्त सड़क पर चालक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है, बाद में उसे उस व्यक्ति और उसकी बहन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा गया.

शिवसेना(UBT) नेता के कार्रवाई को ठहराया सही

घटनास्थल पर मौजूद शिवसेना (उबाठा) की विरार शहर इकाई के प्रमुख उदय जाधव ने बाद में इस कार्रवाई को उचित ठहराया. जाधव ने पत्रकारों से कहा, ‘अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी लोगों का अपमान करने की हिम्मत करता है, तो उसे शिवसेना की शैली में जवाब दिया जाएगा. हम चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा, ‘चालक ने महाराष्ट्र और मराठी मानुष के बारे में बुरा बोलने की हिम्मत की. उसे कड़ा सबक सिखाया गया. हमने उसे राज्य के लोगों और जिन लोगों को उसने ठेस पहुंचाई थी, उनसे माफी मांगने को कहा.’

पुलिस को अब तक नहीं मिली शिकायत

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि घटना शनिवार को हुई, लेकिन कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने वायरल वीडियो देखा है और तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है.’

इसे भी पढ़ें: Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता सर्वेक्षण में अहमदाबाद रहा अव्वल, भोपाल दूसरा सबसे साफ शहर, लखनऊ ने सभी को चौंकाया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular