Thursday, August 21, 2025
HomePush NotificationMaharashtra: महाराष्ट्र की राजनीतिक में हलचल तेज, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने...

Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीतिक में हलचल तेज, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात

Raj Thackeray Meets Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल तब देखने को मिली जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके बंगले पर मुलाकात की। इस मुलाकात से राज्य के राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, बैठक में हुई बातचीत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Raj Thackeray Meets Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने उनके बंगले पर पहुंचें हैं, जिससे राज्य के राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई. इसको लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

BEST कर्मचारी सहकारी ऋण समिति में मिली हार

दोनों की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब BEST कर्मचारी सहकारी ऋण समिति का चुनाव मिलकर लड़ने वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की मनसे को बुधवार को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा है. दोनों पार्टियों ने पहली बार मिलकर कोई चुनाव लड़ा था, हालांकि उनका संयुक्त पैनल चुनाव में एक भी पद नहीं जीत पाया.

फडणवीस ने दोनों पार्टियों पर लगाया था ये आरोप

फडणवीस ने दोनों पार्टियों पर ‘ठाकरे ब्रांड’ के नाम पर क्रेडिट सोसायटी चुनाव का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था. बता दें कि राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शिवसेना (UBT) और मनसे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi CM Attack Case: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले का आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में होगा हमले के मकसद का खुलासा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular