Maharashtra News : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पांच समर्थकों को शनिवार को निवेशक सुशील केडिया के वर्ली स्थित कार्यालय पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। यह हमला केडिया द्वारा सोशल मीडिया पर मराठी न सीखने संबंधी पोस्ट और राज ठाकरे को क्या करना है बोल संबंधी चेतावनी के बाद किया गया।
I request @RajThackeray Ji to consider my humble submission. pic.twitter.com/i8zGszgNtW
— Sushil Kedia (@sushilkedia) July 5, 2025
केडिया के ऑफिस में तोड़फोड़
मनसे समर्थकों ने ठाकरे और मराठी के समर्थन में नारे लगाते हुए सुबह केडिया के कार्यालय के कांच के दरवाजे पर नारियल फेंके। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हमले को विफल करने का प्रयास करते हुए देखा गया, जबकि कार्यालय के कर्मचारी नारियल से बचने के लिए शटर गिराने का प्रयास कर रहे थे।

वर्ली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हमले के सिलसिले में पांच मनसे समर्थकों को हिरासत में लिया गया है और घटना की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया, उन्हें पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाने लाया गया है।
MNS workers vandalized businessman Sushil Kedia’s office after he tagged MNS chief Raj Thackeray on X & refused to learn Marathi.
— BALA (@erbmjha) July 5, 2025
High time these jobless goons get belt treatment. pic.twitter.com/yYw5rqb5Hm
दरअसल केडिया ने राज ठाकरे को चुनौती दी थी और कहा था कि वह मराठी नहीं सीखेंगे। केडिया ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मुझे मराठी ठीक से नहीं आती और आपके घोर दुर्व्यवहार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोग मराठी मानुष की देखभाल करने का दिखावा करते रहेंगे मैं मराठी नहीं सीखूंगा। क्या करना है बोल?’’ इसके बाद पुलिस ने सेंचुरी बाजार स्थित केडिया के कार्यालय को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की थी।