नई दिल्ली, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद जारी है. इसकी को लेकर महायुति के नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई.
एकनाथ शिंद ने बैठक को बताया सकारात्मक
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बैठक के बाद कहा कि राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे.पी. नड्डा के साथ उनकी अच्छी और सकारात्मक चर्चा हुई.
मुंबई में बैठक के बाद तय होगा CM : एकनाथ शिंदे
मुंबई रवाना होने से पहले शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला राज्य की राजधानी में महायुति गठबंधन की एक अन्य बैठक में लिया जाएगा. शिंदे ने निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ गुरुवार देर रात शाह और नड्डा से मुलाकात की तथा महाराष्ट्र में अगली सरकार के लिए सत्ता साझेदारी सहमति पर बातचीत की. विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद यह बैठक हुई.
सर्वोच्च प्राथमिकता जनादेश का सम्मान करना है: शिंदे
शिंदे ने शुक्रवार सुबह कहा, ‘‘बैठक अच्छी और सकारात्मक रही. यह पहली बैठक थी. मुंबई में महायुति की एक और बैठक होगी. महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें भारी बहुमत से दोबारा चुना है और सर्वोच्च प्राथमिकता जनादेश का सम्मान करना है, न कि पदों के पीछे भागना.