मुंबई, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के कारण जलमग्न हुए एक रिसॉर्ट में फंसे 49 लोगों और पालघर के 16 ग्रामीणों को रविवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने शाहपुर क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए नावों और ‘लाइफ जैकेट’ का इस्तेमाल किया.
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि वसई में साईवान स्थित चालिसपाड़ा में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों का समूह पास के तानसा बांध में जलस्तर बढ़ने के बाद इलाके में आई बाढ़ के कारण फंस गया.उन्होंने बताया कि मॉनसून के मद्देनजर एनडीआरएफ के दलों को मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में तैनात किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि मुंबई, ठाणे, पालघर, सातारा, सांगली, कोल्हापुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में NDRF के 13 दलों को तैनात किया गया है.हर टीम में 32 से 35 कर्मी हैं.