ठाणे, महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नियमित जांच के लिए मंगलवार सुबह शहर के ज्युपिटर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका हेल्थ चेकअप किया. इसके बाद शिंदे अस्पताल से वापस लौट गए. बता दें कि पिछले दिनों सतारा दौरे के बाद से उनकी तबीयत खराब चल रही है.
शिंदे ने स्वास्थ्य को लेकर कही ये बात
शिंदे ने ज्युपिटर अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. शिंदे को गले में संक्रमण, कमजोरी और बुखार की शिकायत है. वहीं पत्रकारों का द्वारा स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा-मैं ठीक हूं, चिंता मत कीजिए’.
शिवसेना नेता उदय सामंत ने कही ये बात
शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि यह एक नियमित जांच है और इसके बाद शिंदे मुंबई स्थित अपने आधिकारिक आवास वर्षा लौट आएंगे. सामंत ने कहा, उन्हें गले में संक्रमण, कमजोरी और बुखार है. उनकी खून की जांच की जाएगी.’
बता दें कि शिंदे की पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन की घटक है. शिंदे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं और यहां अपने निजी आवास पर रह रहे हैं.
शिंदे पिछले शुक्रवार को सतारा जिले में अपने गांव गए थे जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह ‘महायुति’ की नई सरकार के गठन की कवायद से नाखुश हैं लेकिन उनके सहयोगियों ने कहा कि शिंदे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है.