छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र के हिंगोली में बुधवार की सुबह 4.5 तीव्रता का भूकंप आया और इसे नांदेड़, परभणी, छत्रपति संभाजीनगर और वाशिम जिलों में महसूस किया गया.एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
रामेश्वर टांडा गांव में था भूकंप का केंद्र
नांदेड जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि भूकंप सुबह 7.14 मिनट पर आया और इसका केंद्र हिंगोली के कलमानूरी तालुका के रामेश्वर टांडा गांव में था.
इन क्षेत्रों में महसूस हुए भूकंप के झटके
अधिकारियों के अनुसार भूकंप हिंगोली, नांदेड, परभणी, छत्रपति संभाजीनगर (सभी मराठवाड़ा क्षेत्र में) और वाशिम (विदर्भ) के विभिन्न हिस्सों में महसूस किया गया.नांदेड जिला प्रशासन ने लोगों से अपने घरों की टिन की छत पर वजन बढ़ाने के लिए रखे गए भारी पत्थरों को वहां से हटाने की अपील की है.इसी वर्ष मार्च में इस क्षेत्र में 4.5 और 3.6 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए थे, जिनका केंद्र हिंगोली के कलमानूरी तालुका के जाम्ब गांव में था.