Sunday, September 21, 2025
HomePush NotificationEknath Shinde: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का 'एक्स' अकाउंट हैक,...

Eknath Shinde: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का ‘एक्स’ अकाउंट हैक, हैकर्स ने पोस्ट किए पाकिस्तान और तुर्की की झंडे

Eknath Shinde X Hack: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का 'एक्स' अकाउंट रविवार को हैक हो गया। हैकर्स ने पाकिस्तान और तुर्की के झंडे वाली तस्वीरें पोस्ट कीं। घटना ऐसे समय पर हुई जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अपना दूसरा मैच खेलने वाले हैं।

Eknath Shinde X Hack: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ‘एक्स’ खाते को रविवार को हैक कर लिया गया और उसपर पाकिस्तान और तुर्की के झंडे वाली तस्वीरें पोस्ट की गईं. हैकर्स ने शिंदे के खाते से दो इस्लामिक देशों की तस्वीरें ऐसे वक्त पोस्ट की हैं जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अपना दूसरा मैच खेलने वाले हैं. अधिकारी बताया कि हमने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खाते को ठीक करने में 30 से 45 मिनट का समय लगा.

30 से 40 मिनट में रिकवर हुआ अकाउंट

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही डिप्टी सीएम के X अकाउंट होने का यह मामला सामने आया, एकनाथ शिंदे की डिजिटल टीम ने तुरंत इस बात की जानकारी साइबर क्राइम पुलिस को दी और टेक्निकल एक्सपर्ट्स की मदद से डिप्टी CM के X हैंडल को लगभग 30 से 45 मिनट में सामान्य स्थिति में लाया गया. हालांकि इस तरह की घटना ने सरकारी अधिकारियों और जनता दोनों की डिजिटल सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पहले भी ऑफिशियल अकाउंट हैक होने का मामला आ चुका सामने

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ऑफिशियल X अकाउंट को हैक किया गया हो. हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के X अकाउंट के हैक होने की खबर सामने आई थीं, जहां से अजीबोगरीब पोस्ट शेयर किए गए थे. हालांकि बाद में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं.

ये भी पढ़ें: Donald Trump ने मांगा नोबल पुरस्कार, कहा- ‘मैंने भारत-पाकिस्तान समेत 7 युद्ध खत्म करवाए, हर एक के लिए नोबल प्राइज मिले’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular