Wednesday, December 4, 2024
Homeताजा खबरMaharashtra CM: मुख्यमंत्री पद पर खींचतान के बीच नई सरकार के शपथ...

Maharashtra CM: मुख्यमंत्री पद पर खींचतान के बीच नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

मुंबई, महाराष्ट्र में ‘महायुति’ गठबंधन की नई सरकार के 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए यहां आजाद मैदान में तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी हैं. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की भी संभावना है.

फडणवीस सीएम पद के प्रबल दावेदार

BJP नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन महायुति गठबंधन ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है. राज्य भाजपा विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी. भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समारोह की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने दक्षिण मुंबई स्थित समारोह स्थल का सोमवार को दौरा किया.

पीएम मोदी होंगे कार्यक्रम में शामिल

बावनकुले ने पहले कहा था कि मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. भाजपा सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपालों और भाजपा के प्रमुख केंद्रीय पदाधिकारियों के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.

तैयारियों को लेकर हुई बैठक

तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को राज्य में भाजपा के कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार, महाराष्ट्र विधान परिषद में पार्टी के नेता प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड और अन्य नेता शामिल हुए. भाजपा ने राज्य के धार्मिक नेताओं, कलाकारों और लेखकों को भी आमंत्रित किया है. एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करते हुए महायुति गठबंधन की भावना को प्रदर्शित किया जाएगा.

राज्य के 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके फडणवीस को इस शीर्ष पद के लिए दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. भाजपा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया है.

शिवसेना ने की गृह विभाग की डिमांड

शिवसेना ने सोमवार को कहा था कि यदि भाजपा को मुख्यमंत्री पद मिलता है तो गृह विभाग उसे दिया जाना चाहिए. ऐसी खबरें थीं कि शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा मौका नहीं मिलने पर सतारा जिले में अपने गांव दारे का दौरा करके अपनी अप्रसन्नता जताई लेकिन कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा था कि व्यस्त चुनाव प्रचार के बाद वह आराम करने के लिए अपने गांव गए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments