Saturday, January 18, 2025
Homeताजा खबरMaharashtra CM Oath: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ,...

Maharashtra CM Oath: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता होंगे सामारोह में शामिल

मुंबई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस आज शाम सीएम पद की शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के भी उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ लेने की संभावना है.

तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे फडणवीस

बता दें कि यह तीसरी बार है कि नागपुर के विधायक फडणवीस (54) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा जहां इस कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

लंबी बातचीत के बाद फडणवीस के नाम पर लगी मुहर

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने और 23 नवंबर को उसके परिणाम सामने आ जाने के उपरांत करीब 2 हफ्ते तक सघन बातचीत चली और फिर आज फडणवीस के नेतृत्व में सरकार का गठन होने जा रहा है. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 132 सीट जीतने के साथ ही भाजपा के सबसे मजबूत होकर सामने आने के बाद फडणवीस इस पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे. अपने घटक दलों- शिवसेना और राकांपा के साथ मिलकर भाजपा नीत महायुति गठबंधन के पास विधानसभा में 230 सीट हैं.

फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपे समर्थन पत्र

बुधवार को फडणवीस ने सरकार गठन का औपचारिक दावा करने के लिए शिंदे और पवार के संग राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी और गठबंधन के घटक दलों के समर्थन वाले पत्र उन्हें सौंपे थे. इस भेंट के बाद राज्यपाल ने फडणवीस को नई सरकार का नेतृत्व संभालने का न्योता दिया था.

बुधवार को उससे पहले पार्टी विधायक दल की बैठक में फडणवीस ने उनपर विश्वास व्यक्त करने के लिए भाजपा विधायकों को धन्यवाद दिया था. उन्होंने कहा था कि महायुति गठबंधन की जीत प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ मंत्र का परिणाम है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments