राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्नान किया और त्रिवेणी संगम घाट पर पूजा अर्चना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की.
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "…बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो यहां दिखाई दे रहा है कि 'विकास भी और विरासत भी'… करोड़ों लोग इस महाकुंभ… pic.twitter.com/ejTWWXMjXf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ. तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की.
सीएम भजनलाल शनिवार रात प्रयागराज पहुंचे थे. उन्होंने सुबह के समय त्रिवेणी संगम का भ्रमण भी किया. त्रिवेणी संगम घाट पर मां गंगे की पूजा की और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन भी किए. उन्होंने राजस्थान मंडप में संतों का अभिनंदन कर उनसे आशीर्वाद लिया और राजस्थान मंडप का अवलोकन किया और वहीं रात्रि विश्राम भी किया.