Sofia Qureshi: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने राज्य के पुलिस प्रमुख को 4 घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए निर्देशित किया है.
सोफिया कुरैशी को लेकर की थी विवादित टिप्पणी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मप्र सरकार में मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर से सुर्खियों में आई कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने एक सभा में कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया था.जिसके बाद एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है.
मंत्री विजय शाह ने दी सफाई
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जब उनकी कड़ी आलोचना होने लगी, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि इसे अलग संदर्भ में ना देखा जाए, क्योंकि हमारी बहनों ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर पहलगाम हमले का बदला लिया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा रहीं.
इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 182 अंक मजबूत, निफ्टी 24,666 पर, इन कंपनियों के शेयर में मुनाफा