Archana Tiwari Case: मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली और कुछ दिन पहले चलती ट्रेन से लापता हुई 29 वर्षीय युवती अर्चना तिवारी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में नेपाल सीमा पर मिली. पुलिस अर्चना को लेकर आ रही है. जहां उससे पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली जाएगी.
अर्चना को भोपाल लेकर आ रही रेलवे पुलिस
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने ‘एक्स’ पर जारी एक वीडियो में कहा कि रेलवे पुलिस अर्चना को भोपाल लेकर आ रही है और फिर उसका बयान दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अर्चना तिवारी लखीमपुर-खीरी जिले में नेपाल सीमा से मिली.
7 अगस्त को कटनी जाने के लिए निकली थी अर्चना
लखीमपुर-खीरी जिला उत्तर प्रदेश के उन सात जिलों में से एक है, जिसकी नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है. लोढ़ा ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि युवती वहां कैसे पहुंची और वह वहां किन परिस्थितियों में मिली. इंदौर हाईकोर्ट में वकालत करने के साथ ही सिविल जज की परीक्षा की तैयारी कर रही अर्चना 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से कटनी के लिए निकली थीं. अर्चना की आखिरी ‘लोकेशन’ भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की मिली थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने रानी कमलापति जीआरपी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने आरक्षक राम सिंह तोमर से भी की पूछताछ
पुलिस ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लेकर इटारसी और कटनी तक के क्षेत्रों में भी गहनता से जांच की और स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV खंगाले. मंगलवार दोपहर को ऐसी खबरें आईं थीं कि अर्चना की अपने परिवार से बात हुई है और वह सुरक्षित है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. इस मामले में जीआरपी पुलिस ने ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक राम सिंह तोमर से भी पूछताछ की.