Wednesday, December 25, 2024
HomeLoksabha Election 2024PM Modi ने राहुल गांधी पर किया तगड़ा प्रहार,कहा-'शहजादे घोषित करें,चुनाव में...

PM Modi ने राहुल गांधी पर किया तगड़ा प्रहार,कहा-‘शहजादे घोषित करें,चुनाव में अंबानी-अडाणी से कितना माल उठाया’,जानें क्या कहा ?

हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों से सुबह उठते ही ‘अंबानी और अडाणी के नाम की माला जपने वाले कांग्रेस के शहजादे’ ने उनसे ‘कितना माल उठाया’ है जो लोकसभा चुनाव घोषित होते ही उन्होंने उन्हें ‘गाली देना’ बंद कर दिया.उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का नाम लिए बगैर ‘दाल में कुछ काला’ होने की आशंका जताई कि कोई न कोई ‘चोरी का माल टेम्पो भर-भर के ‘आपने पाया है’ और उन्हें देश को इसका जवाब देना पड़ेगा.

हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह दावा भी किया कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके ‘इंडी’ गठबंधन के घटक दलों का तीसरा ‘फ्यूज’ उड़ गया है.उन्होंने कहा कि मतदान के 4 चरण शेष हैं और जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जीत की ओर बढ़ रहा है.

”अंबानी अडाणी को गाली देना बंद कर दिया”

मोदी ने कहा,”आपने देखा होगा.कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरु करते थे. लेकिन जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडड हो गया तब से एक नई माला जपना शुरू किया.5 साल से एक ही माला जपते थे.पांच उद्योगपति… फिर धीरे-धीरे कहने लगे.अंबानी, अडाणी.पांच साल से. लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी अडाणी को गाली देना बंद कर दिया.”

”इस चुनाव में अंबानी अडाणी से कितना माल उठाया है”

उन्होंने कहा,”जरा ये शहजादे घोषित करे कि इस चुनाव में अंबानी अडाणी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भर के रुपये मारे हैं? क्या टेम्पो भर के नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं क्या? क्या सौदा हुआ है कि आपने रातों-रात अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया? जरूर दाल में कुछ काला है.5 साल तक अंबानी, अडाणी को गाली दी और रातों रात गालियां बंद हो गई.मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भर-भर के आपने पाया है.ये जवाब देना पड़ेगा देश को.”

बता दें कि मोदी सरकार पर हमला करने के लिए कांग्रेस, प्रधानमंत्री मोदी पर व्यवसायी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी सहित देश के शीर्ष 5 उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाती रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments