हैदराबाद। अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आई तो अल्पसंख्यक युवाओं के लिए यहां एक विशेष सूचना प्रौद्योगिकी पार्क स्थापित करेगी। महेश्वरम में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मुसलमानों एवं हिंदुओं को दो आंखों की तरह मानती है और सबको साथ लेकर चलती है। महेश्वरम से शिक्षा मंत्री सविता इंद्र रेड्डी चुनाव मैदान में हैं । राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं।
केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव ने कहा, ‘‘आज हम पेंशन दे रहे हैं जो मुसलमानों को भी मिल रही है। हमने आवासीय विद्यालय खोले हैं जिनमें मुस्लिम विद्यार्थी भी पढ़ते हैं। हम सभी को अपने साथ लेकर चलते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज, हम मुस्लिम युवाओं के बारे में और हैदराबाद के पास उनके लिए एक विशेष आईटी पार्क स्थापित करने सोच रहे हैं। आईटी पार्क पहाड़ी शरीफ के पास बनेगा।’’
प्रदेश के जहीराबाद में, केसीआर ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवा पार्टी किसी का कोई भला नहीं कर रही, ‘‘देश का माहौल खराब कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि राजग सरकार का कार्यकाल केवल कुछ और दिनों तक चलेगा । उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन 2024 का लोकसभा चुनाव हार जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा देश में माहौल खराब कर रही है। इसमें किसी का कोई फ़ायदा नहीं है। यह उनके लिए स्थायी कार्यकाल नहीं होगा । डरने की कोई जरूरत नहीं है। उनका कार्यकाल बस कुछ और दिन ही है। वे हमेशा के लिये नहीं रहेंगे । जब लोगों को एहसास होगा तो वे उन्हें बाहर निकाल देंगे। फिर, यह खुशहाली वाला देश होगा।’’
तेलंगाना में किसी तरह के कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं होने तथा राज्य को ‘शांतिपूर्ण’ बताते हुये राव ने कहा कि बीआरएस सरकार ने पिछले 10 वर्षों के दौरान अल्पसंख्यक विकास पर 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासन के दौरान 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे। उन्होंने कहा कि जब तक केसीआर जीवित हैं, तेलंगाना एक धर्मनिरपेक्ष राज्य बना रहेगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक, अलग राज्य बनने के बाद तेलंगाना में विकास संभव हो सका है। उन्होंने लोगों से पूछा, ‘‘तेलंगाना के लिए राज्य का दर्जा किसने हासिल किया । 24 घंटे मुफ्त बिजली लागू करने में कौन सक्षम है । हर घर नल का पानी किसने पहुंचाया ।’’