Saturday, March 29, 2025
HomeIPL-CricketLSG vs SRH, IPL 2025: लखनऊ को हैदराबाद की आक्रामक बल्लेबाजी से...

LSG vs SRH, IPL 2025: लखनऊ को हैदराबाद की आक्रामक बल्लेबाजी से रहना होगा सतर्क, दोनों के बीच कल होगा मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

LSG vs SH IPL 2025: लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) को गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SH) की आक्रामक बल्लेबाजी से सतर्क रहना होगा। सनराइजर्स ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286/6 का विशाल स्कोर बनाया था और 44 रन से जीत दर्ज की थी।

LSG vs SRH, IPL 2025: पहले मैच में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अपने अगले मैच में गुरुवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जिसके बल्लेबाज किसी भी तरह के आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं. पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स की टीम ने इस सत्र में भी अपने आक्रामक अंदाज बरकरार रखे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में उसकी टीम IPL में अपने सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई थी. सनराइजर्स ने यह मैच 44 रन से जीता था.

सनराइजर्स के पास विस्फोटक बल्लेबाज

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं और ऐसे में ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम के लिए अपने प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में उन पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे जिसमें ईशान किशन का शतक भी शामिल है.

ऐसा लग रहा था कि किशन एक मिशन पर हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा छोड़े जाने के बाद IPL में अपना पहला शतक जड़ा और 47 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी में 6 छक्के और 11 चौके लगाए. किशन के अलावा सनराइजर्स की टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. यही नहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने पिछले मैच में रन बना कर जतला दिया था कि उनको किसी भी तरह से कम करके आंकना गलती होगी.

लखनऊ को योजना के साथ करने होगी गेंदबाजी

ऐसी परिस्थितियों में लखनऊ को गेंदबाजी विभाग में स्पष्ट योजना के साथ मैदान पर उतरना होगा क्योंकि छोटी सी गलतियां भी काफी महंगी साबित हो सकती हैं. लखनऊ को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से एक विकेट की करीबी हार का सामना करना पड़ा था.

लखनऊ को गलतियों से लेना होगा सबक

लखनऊ के कप्तान पंत पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. यही नहीं विकेट कीपिंग में भी उन्होंने गलतियां की. दिल्ली के पास जब केवल एक विकेट बचा था और उसे अंतिम ओवर में 6 रन की जरूरत थी तब पंत स्टंपिंग का आसान मौका चूक गए थे.

LSG में बल्लेबाजी का इन पर रहेगा जिम्मा

लखनऊ के लिए पिछले मैच में मिशेल मार्श और निकोलस पूरण ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अर्ध शतक लगाए थे तथा टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. लखनऊ के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को हालांकि बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

शार्दुल ठाकुर के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी

पिछले मैच में स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़कर लखनऊ के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उसका तेज गेंदबाजी विभाग कुछ प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से कमजोर पड़ गया है और ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है जिन्हें लखनऊ ने पहले मैच से ठीक पहले मोहसिन खान की जगह अपनी टीम से जोड़ा था।

टीम इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

मैच का समय : भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

इस खबर को भी पढ़ें: Parliament Session: ‘जब भी मैं खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता, पता नहीं किस प्रकार से चल रहा सदन’, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आरोप

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments