Tuesday, March 25, 2025
Homeखेल-हेल्थShardul Thakur IPL 2025: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शार्दुल ठाकुर को किया...

Shardul Thakur IPL 2025: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शार्दुल ठाकुर को किया टीम में शामिल, इस गेंदबाज की जगह मिली एंट्री

Shardul Thakur in LSG: नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ठाकुर की किस्मत चमक गई है। उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने चोटिल मोहसिन खान की जगह टीम में शामिल किया है। LSG की टीम सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Shardul Thakur: नीलामी में नहीं बिकने वाले भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी के लिए तैयार हैं और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने उन्हें चोटिल मोहसिन खान के स्थान पर टीम में शामिल किया है. नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में एलएसजी सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

ठाकुर ने रणजी में किया था शानदार प्रदर्शन

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, 33 वर्षीय ठाकुर अभी विशाखापत्तनम में लखनऊ की टीम के साथ हैं. पांव की सर्जरी के बाद वापसी करने पर ठाकुर ने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 9 मैचों में 505 रन बनाए और 35 विकेट लिए.

काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एसेक्स के साथ किया था अनुबंध

आईपीएल नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद ठाकुर ने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एसेक्स के साथ अनुबंध किया था. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि ”ठाकुर ने पहले ही एसेक्स को बता दिया था कि अगर IPL की कोई फ्रेंचाइजी अगर किसी चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर उन्हें अपनी टीम में शामिल करती है तो वह यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगे.”

मोहसिन के दाहिने घुटने में चोट

रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मोहसिन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. वह इसके बाद लखनऊ की टीम के शिविर में शामिल हो गए थे लेकिन अभी चोट से उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: Boeing Layoffs: अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments