Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय बड़ा हादसा टल गया. जहां दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को टेल ऑफ से पहले ही रोकना पड़ा. दरअसल इंजन को टेकऑफ के लिए थ्रस्ट यानि प्रेशर नहीं मिला. ऐसे में प्लेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े. प्लेन में समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे.
पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि विमान ने रनवे पर तेज़ रफ्तार तो पकड़ ली, लेकिन हवा में उड़ान नहीं भर सका. फ्लाइट के कैप्टन ने सूझबूझ दिखाते हुए रनवे के अंतिम छोर से पहले ही विमान को रोक दिया. अचानक हुई इस घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया. राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे. बाद में एयरलाइन ने उन्हें दूसरी फ्लाइट से दिल्ली रवाना कर दिया.
एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो फ्लाइट करीब 11 बजे उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट के रफ्तार भरते ही असमान्य सी आवाज सुनाई दी. फ्लाइट को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिला, जिसके चलते उसे हवा में उठाने की स्थिति नहीं बन सकी.
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से कही गई ये बात
इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि यात्री सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और कैप्टन की त्वरित कार्रवाई ने किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया। कंपनी ने प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स या पूर्ण रिफंड का विकल्प देने की घोषणा की है. इसके अलावा, इंडिगो ने तकनीकी खराबी की जांच के आदेश दिए हैं. उधर, DGCA ने भी इस घटना की जांच शुरू कर दी है.