Sunday, September 14, 2025
HomeNational NewsLucknow Airport पर टला बड़ा हादसा, टेकऑफ नहीं कर पाया इंडिगो का...

Lucknow Airport पर टला बड़ा हादसा, टेकऑफ नहीं कर पाया इंडिगो का प्लेन, फ्लाइट में डिंपल यादव समेत 151 यात्री थे सवार

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया जब दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले रुक गई। तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिला, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान रोक दिया। फ्लाइट में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे।

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय बड़ा हादसा टल गया. जहां दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को टेल ऑफ से पहले ही रोकना पड़ा. दरअसल इंजन को टेकऑफ के लिए थ्रस्ट यानि प्रेशर नहीं मिला. ऐसे में प्लेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े. प्लेन में समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे.

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि विमान ने रनवे पर तेज़ रफ्तार तो पकड़ ली, लेकिन हवा में उड़ान नहीं भर सका. फ्लाइट के कैप्टन ने सूझबूझ दिखाते हुए रनवे के अंतिम छोर से पहले ही विमान को रोक दिया. अचानक हुई इस घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया. राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे. बाद में एयरलाइन ने उन्हें दूसरी फ्लाइट से दिल्ली रवाना कर दिया.

एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो फ्लाइट करीब 11 बजे उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट के रफ्तार भरते ही असमान्य सी आवाज सुनाई दी. फ्लाइट को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिला, जिसके चलते उसे हवा में उठाने की स्थिति नहीं बन सकी.

इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से कही गई ये बात

इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि यात्री सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और कैप्टन की त्वरित कार्रवाई ने किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया। कंपनी ने प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स या पूर्ण रिफंड का विकल्प देने की घोषणा की है. इसके अलावा, इंडिगो ने तकनीकी खराबी की जांच के आदेश दिए हैं. उधर, DGCA ने भी इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Amit Shah On Hindi Diwas: हिंदी दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संदेश, ‘हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं का करें सम्मान’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular