LSG vs PBKS: लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को यहां जब फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स की मेजबानी करेगी तो नए कप्तान ऋषभ पंत की नजरें अच्छा प्रदर्शन करने और टीम को घरेलू मैदान पर सत्र की पहली जीत दिलाने पर टिकी होंगी. पिछले साल नीलामी में IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पंत शुरुआती 2 मैच में बल्लेबाज के तौर पर नाकाम रहने के बाद 27 करोड़ रुपये की अपनी मोटी कीमत को सही साबित करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे.
पहले मैच में हार के साथ कप्तानी की शुरुआत
सुपरजाइंट्स में उनकी कप्तानी की शुरुआत दुर्भाग्यपूर्ण हार के साथ शुरू हुई जब वह अपनी पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 1 विकेट से हार गए.
हालांकि निकोलस पूरन (23 गेंद पर 70 रन) और मिचेल मार्श (31 गेंद पर 52 रन) की शानदार बल्लेबाजी और शारदुल ठाकुर (34 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद पर उसके घरेलू मैदान पर 5 विकेट की प्रभावशाली जीत के साथ मजबूत वापसी की.
लगातार 2 पारियों में नाकाम रहे ऋषभ पंत
टीम की सफलता के बावजूद पंत को बल्ले से लगातार दूसरी बार असफलता का सामना करना पड़ा. वह शुरुआती 2 मैच में शून्य और 15 रन की पारियां ही खेल पाए हैं. यह आक्रामक भारतीय खिलाड़ी रन बनाकर अपने अपने आलोचकों को चुप कराने के लिए बेताब होगा. पहली बार पंत का सामना दिल्ली कैपिटल्स के अपने पूर्व कोच रिकी पोंटिंग से होगा जो इस सत्र में पंजाब किंग्स में शामिल हुए हैं.
बल्लेबाजी लय बरकरार रखना चाहेंगे श्रेयस अय्यर
यह IPL इतिहास के सबसे महंगे और दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा जिसमें श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की अगुवाई करेंगे. आईपीएल नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये में बिके अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंद पर नाबाद 97 रन बनाकर मैच जिताने वाली पारी खेली.
आईपीएल विजेता कप्तान अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और इसी लय को जारी रखना चाहेंगे. शशांक सिंह ने पिछले सत्र की शानदार लय बरकरार रखी है जबकि प्रियांश आर्य ने IPL पदार्पण करते हुए पंजाब के लिए 23 गेंद में 47 रन बनाकर अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की.
स्पिनर निभा सकते मैच के नतीजे में अहम भूमिका
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और इंपेक्ट प्लेयर के रूप में उतरे मध्यम गति के गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने पंजाब के लिए प्रभावी गेंदबाजी की है. इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों, विशेषकर स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल है और दोनों टीम के स्पिनर मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
LSG में इन खिलाड़ियों पर गेंदबाजी का दारोमदार
अगर सुपरजाइंट्स का मजबूत बल्लेबाजी क्रम बड़ा स्कोर खड़ा करता है तो रवि बिश्नोई पर जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी प्रभावी लेग स्पिन से सफलता दिलाएं. बिश्नोई हालांकि सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. उनके साथ लेग स्पिनर दिग्वेश राठी भी होंगे जिन्होंने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था. मेजबान टीम के पास बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को खिलाने का विकल्प भी है जबकि एडेन मारक्रम भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं.
पंजाब किंग्स में इन खिलाड़ियों पर गेंदबाजी का जिम्मा
अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पंजाब के स्पिन आक्रमण की अगुआई करेंगे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल से भी उम्मीद है कि वे अपना जलवा दिखाएंगे। उनके पास तेज गेंदबाजी के भी कई विकल्प हैं जबकि अय्यर ने टाइटंस के खिलाफ मैच में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था।
टीम इस प्रकार हैं:
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को यानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्युसन, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाख और यश ठाकुर।
लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीटज्के, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हांगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, शारदुल ठाकुर और रवि बिश्नोई।
मैच समय: शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
इस खबर को भी पढ़ें: Sikandar Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही सिकंदर की ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपए